हजारीबाग: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) गुरुवार को हजारीबाग (Hazaribagh) के मेरु में BSF कैंप में आयोजित 139 उप निरीक्षकों के पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राज्यपाल के हजारीबाग पहुंचने पर मेरु BSF के IG ने पहले उनका स्वागत किया, फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
BSF ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखा: राज्यपाल
हजारीबाग के BSF मेरु कैंप में 139 उप निरीक्षकों का गुरुवार को 51 सप्ताह के कठिन परिश्रम (Hard Labour) के बाद प्रशिक्षण समाप्त हुआ। राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि BSF ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखा है।
आज जो वीर योद्धा यहां से निकल रहे हैं वे देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवा देंगे। साथ ही भारत माता की रक्षा करेंगे।
पासिंग आउट परेड पास कर उप निरीक्षक भी काफी खुश दिखे और कहा कि यहां हमें बहुत कुछ सिखाया गया है। यहां से निकलकर हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और देश की सेवा करेंगे।