खूंटी: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि कुछ कर गुजरने की तमन्ना और लगन हो, तो मनुष्य अपने मुकाम को हासिल कर सकता है।
राज्यपाल सोमवार को खूंटी जिले के गुटजोरा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय (Gram Panchayat Secretariat) के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।
उन्होंने खूंटी जिले में कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि विगत चार माह में खूंटी का यह तीसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की योजना के प्रति सजग हैं और लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।
महत्वकांक्षी योजनाओं को सफल रूप प्रदान किया जाएगा
हमारी जागरुकता हमें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। हम यदि जागरूक रहेंगे तो नित्य हो रहे बदलाव, नए तौर-तरीक़ों और नए आविष्कारों को जान सकेंगे और इन्हें अपने जीवन में उतारकर अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि आमजनों के जागरूक दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाओं (Ambitious Plans) को निश्चित ही सफल रूप प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों से गांव-गांव तक आत्मनिर्भर जीवन (Self sufficient life) का संदेश देने में सहायक सिद्ध होगा। वर्तमान में लोगों को सामाजिक प्रगति की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में हम सभी का उद्देश्य है सभी क्रियान्वित योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करना।
ड्रैगन फ्रूट की बागवानी एवं विकसित नर्सरी का अवलोकन किया
राज्यपाल ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि खूंटी जिले की केजीवीके की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं और इंजीयरिंग और मेडिकल (Engineering and Medical) की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रही हैं।
इससे पूर्व राज्यपाल महोदय ने गुटजोरा गांव में उज्ज्वला आजीविका संसाधन केंद्र (Ujjwala Livelihood Resource Center) द्वारा की गई ड्रैगन फ्रूट की बागवानी एवं विकसित नर्सरी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगाकार भी अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। राज्यपाल ने गुटजोरा स्थित आजीविका संसाधन केंद्र का भी भ्रमण कर समेकित आजीविका के संसाधनों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
जरियागढ़ में निर्मित कांसे का बर्तन भेंट किया गया
गुटजोरा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और भेंटस्वरूप जरियागढ़ के ग्रामीणों द्वारा बनाए गए कांसे के बर्तन भेंट किए गए।
ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान गयाश्री कुमारी Gayashree Kumari() ने बताया कि उन्होंने रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी नई पहचान बनाई है। उनके द्वारा और भी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए भी कार्य किया है। साथ ही उन्होंने एक एकड़ में ड्रेगन फ्रूट (Dragon Fruit) की भी खेती की है और उन्नत महिला किसान बनी हैं। अनोखी देवी, सदानंत महतो, कांति देवी एवं पवन कश्यप ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है: उपायुक्त
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन (Animal Husbandry and Fisheries) की दिशा में भी प्रेरित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में उद्यान कृषि, फूलों की बागवानी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, उन्नत एवं वैज्ञानिक कृषि और सिंचाई से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। शिक्षा एवं कौशल वर्धन (Education and Skill Development) के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए गए हैं।