सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत, घर में मचा कोहराम, रोते हुए दुल्हन बोली- क्या थी मेरी गलती

शादी वाले घर में पलक झपकते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव गांव लाया गया। रविवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया

News Desk
2 Min Read

आगरा : UP के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) में बेहद ही दर्दनाक घटना (Traumatic Event) में सुहागरात के अगले दिन ही दूल्हे की मौत हो गई।

दूल्हे (Groom) की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नई नवेली दुल्हन तो बेहोश हो गई।

सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत, घर में मचा कोहराम, रोते हुए दुल्हन बोली- क्या थी मेरी गलती- The groom died on the next day of honeymoon, there was chaos in the house, the crying bride said - what was my mistake

दुल्हन बोली- ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ

जब होश आया तो एक ही बात पूछ रही थी कि ‘मेरी क्या गलती थी, ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ’। वहीं खबर मिलते ही दुल्हन (Bride) के मायके वाले भी पहुंच गए।

शादी (Marriage) की खुशियां महज कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत, घर में मचा कोहराम, रोते हुए दुल्हन बोली- क्या थी मेरी गलती- The groom died on the next day of honeymoon, there was chaos in the house, the crying bride said - what was my mistake

धूमधाम से हुई थी शादी

घटना करहल थाना (Karhal Police Station) क्षेत्र के नगला कंस गांव की है। गांव निवासी जनवेद का पुत्र सोनू (21) बीए का छात्र था। उसकी शादी (Marriage) किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी।

11 मई को तय मुहूर्त पर किशनी के हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) स्थित एक मैरिज होम (Marriage Home) में धूमधाम के साथ शादी संपन्न हुई थी। इसके बाद 12 मई को वह पत्नी को विदा कराकर घर आ गया।

नवेली बहू के घर आने से घर में खुशियों का माहौल था। सारा दिन घर में रिश्तेदारों (Relatives) और मेहमानों की मौजूदगी में कार्यक्रम चलते रहे।

सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत, घर में मचा कोहराम, रोते हुए दुल्हन बोली- क्या थी मेरी गलती- The groom died on the next day of honeymoon, there was chaos in the house, the crying bride said - what was my mistake

इनवर्टर का तार लगाने के दौरान दूल्हे को लगा करंट

शनिवार की शाम सोनू इंवर्टर (Sonu Inverter) का तार लगा रहा था। तभी उसे करंट लग गया। इस पर वह बेसुध होकर गिर गया। बेसुध होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज (Medical College) सैफई ले गए।

वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।

शादी वाले घर में पलक झपकते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव गांव लाया गया। रविवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Share This Article