ओडिशा: ओडिशा (Odisha) में वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से एक दूल्हा (Dulha) पैदल अपनी बारात लेकर दुल्हन (Dulhan) के घर पहुंचा। मामला रायगढ़ा जिले (Raigarh District) का हैं।
वाहनों चालकों के हड़ताल (Drivers strike) के कारण दूल्हे को अपने परिवार के साथ विवाह के लिए करीब 28 किलोमीटर (28KM) पैदल चलकर वधू के गांव जाना पड़ा।
दूल्हा और परिवार के सदस्य गुरुवार को कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के सुनाखांडी पंचायत से रवाना हुए और पूरी रात चलकर दिबालापाडु पहुंचे, जहां पर शुक्रवार को विवाह संपन्न हुआ। दूल्हे और कुछ महिलाओं समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रात को पैदल चलने का Video सोशल मीडिया (social Media) पर वायरल हुआ है।
पूरी रात पैदल चलकर बाराती पहुंचे दुल्हन के गांव
दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से कोई परिवहन का साधन उपलब्ध नहीं हो सका। हम पूरी रात पैदल चलकर गांव पहुंचे।
हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।’ वर और वधू शुक्रवार की सुबह परिणय सूत्र में बंध गए, लेकिन दूल्हे का परिवार दुल्हन के घर में ही रुका है और वापसी के लिए हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहा है।
बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर चालक है हड़ताल पर
बता दें कि बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड (Insurance, Pension and Welfare Board) गठित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर चालकों का एकता महासंघ बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) पर चला गया।
इस बीच, राज्य सरकार द्वारा चालकों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद वाणिज्यिक वाहनों के चालकों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दी।
राज्य के मुख्य सचिव पीके जेना (Chief Secretary PK Jena) और Director General of Police S.K बंसक की हड़ताल वापस लेने की अपील के कुछ घंटों के बाद चालकों के एकता महासंघ ने काम पर लौटने की घोषणा की।