धनबाद: धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर समाहरणालय के सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिले में एग्री क्लीनिक की स्थापना को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के माध्यम से एग्री क्लिनिक स्थापना के लिए समूह का चयन करने तथा चयनित समूह के साथ एक वर्ष का एमओयू करने का निर्देश दिया।
एग्री क्लिनिक जिले के हर प्रखंड के आत्मा सेंटर में स्थापित की जाएगी।
एग्री क्लीनिक में कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां कृषकों को मिलेगी।
इसमें सॉइल हेल्थ कार्ड, केसीसी, कृषि सिंचाई, मत्स्य विभाग, पशु पालन, उद्यान, सॉइल कंजर्वेशन, मौसम की जानकारी समेत अन्य प्रकार की सहायता कृषिकों को प्रदान की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का, अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।