बीजिंग : चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 के अंत तक देश में बड़े औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ 64 खरब 51 अरब 61 करोड़ युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर वर्ष 2019 से 4.1 फीसदी अधिक रही।
2020 में 41 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में 26 उद्योगों के कुल मुनाफे में इजाफा देखा गया, जिनमें विशेष उपकरण निर्माण उद्योग का कुल लाभ 24.4 फीसदी बढ़ा, रासायनिक कच्चे माल और रासायनिक उत्पाद निर्माण उद्योग में 20.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वहीं अलौह धातु गलाने और रोलिंग प्रसंस्करण उद्योग में 20.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि कंप्यूटर, संचार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण उद्योग में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उधर, तेल और गैस निष्कर्षण उद्योग में 83.2 फीसदी की गिरावट देखी गयी, वहीं कोयला खनन और धुलाई उद्योग में भी 21.1 प्रतिशत की कमी आयी।
आंकड़ों के अनुसार पिछले दिसंबर में बड़े चीनी औद्योगिक उद्यमों की वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही, जो नवंबर से 4.6 प्रतिशत अधिक रही।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)