दुमका: चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता रथ को शनिवार को प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज राम शर्मा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।
जागरूकता रथ पंचायत स्तर पर गांव-गांव लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता पहुंचायेगी।
जागरूकता रथ 15 जनवरी तक गांव-गांव जागरूकता फैलाएगी।
जागरूकता रथ नालसा, दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान रवाना हुई।
प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि 15 जनवरी तक ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए कानूनी सहायता पहुंचायेगी।
प्रत्येक दिन अलग-अलग पंचायत में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी जागरूकता रथ में होंगे, जो पेंशन, बैंक, राशन कार्ड सहित अन्य फॉर्म को भरने में सहायता पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर डीजे टू पवन कुमार, डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद, एसीजेएम निशांत कुमार, जेम वन विजय कुमार यादव, न्यायालय कर्मी बरुण गोराई अधिवक्ता एवं पीएलवी उपस्थित थे।