The height of brutality in Ranchi: झारखंड की राजधानी में शुक्रवार को एक ऐसा अपराध सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। चान्हो थाना क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची की हत्या के बाद उसके शव से दुष्कर्म किया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
सरहूल मेले में दिया लालच, फिर ले गया खेत की ओर
परिजनों के अनुसार, आरोपी राजू उरांव बच्ची के पड़ोस में स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। एक अप्रैल को सरहूल मेले के दौरान उसने बच्ची को आइसक्रीम खिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। शाम ढलने तक बच्ची वापस नहीं लौटी।
खेत में ले जाकर की दरिंदगी, विरोध पर हत्या
आरोपी ने बच्ची को चान्हो इलाके के हुटार गांव स्थित शीतलाबार के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो राजू ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृत शरीर के साथ बलात्कार किया और शव को पुआल में छिपा दिया।
लापता होने पर परिजनों ने की खोजबीन
बच्ची के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने चान्हो थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। दो अप्रैल की सुबह गेहूं के खेत में बच्ची की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-डाल्टेनगंज रोड को जाम कर दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर सड़क खाली करवाई।
मोबाइल ट्रैकिंग से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो अप्रैल की शाम सुकुरहुट्टू गांव से राजू उरांव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।