रांची: रांची सिविल कोर्ट के वकील मनोज झा हत्याकांड (Advocate Manoj Jha murder case) के आरोपी इमदाद अंसारी (Imdad Ansari) को गुरुवार को हाईकोर्ट ने बेल दे दी है।
हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने इमदाद (Imdad ) की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
तमाड़ में गोली मारकर हुई थी हत्या
गौरतलब है कि साल 2021 में वकील मनोज झा की तमाड़ में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। इस हत्याकांड (Murder) में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।