रांची: Jharkhand High Court के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में बुधवार को रांची स्थित टैगोर हिल (Tagore Hill) के ऊपर स्थित ब्रह्म मंदिर के संरक्षण एवं केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का आग्रह करने वाली सोसाइटी ऑफ प्रिजर्वेशन ऑफ ट्राईबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले में ने राज्य सरकार एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India), केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 26 अप्रैल निर्धारित की है।
ब्रह्म मंदिर का संरक्षण
इससे पूर्व याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया किया Tagore Hill के ऊपर स्थित ब्रह्म मंदिर 113 साल पुराना है, जिसे रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिंद्र नाथ टैगोर ने बनवाया था।
यह Brahma Mandir आज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है और टूट रहा है।
राज्य सरकार द्वारा इसके संरक्षण और देखभाल का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
इस ब्रह्म मंदिर का संरक्षण (Conservation of Brahma Mandir) किया जाए और केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाये।