न्‍यूज पोर्टल “द वायर” के दो एडिटरों के घर की तलाशी ली गई

News Alert
2 Min Read

नई दिल्‍ली: धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद News Portal (न्‍यूज पोर्टल) “द वायर” (The Wire) के दो एडिटरों (Editor) के घर की तलाशी ली गई।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। BJP के IT विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने दोनों के खिलाफ ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा’ कर ‘छवि धूमिल करने’ की शिकायत की थी।

बाद में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को ‘द वायर’ (The Wire) और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की थी।

पोर्टल के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे

मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’ की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल (Portal) के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे।

पोर्टल ने अपनी खबरों में कहा था कि BJP नेता का मेटा (Facebook) के साथ गहरा संबंध है और वह BJP के हित के खिलाफ समझी जाने वाली किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को दी थी

मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष आयुक्त (अपराध) को दी थी। बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एम के वेणु, डिप्टी एडिटर और एक्जेक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया है।

इधर, समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने इस पूरे मामले में अपने पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Share This Article