नई दिल्ली: बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या करने वाले तीनों युवक का नाम सामने आ गया है।
पुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस घटना पर आगे की जानकारी जल्द ही जारी की जाने की बात भी कही गई है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Prayagraj where Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead. pic.twitter.com/RBSDxTk5TY
— ANI (@ANI) April 15, 2023
इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम ..
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में कथित तौर पर तीन आरोपी शामिल थे।
जिन्होंने मीडिया (Media) की मौजूदगी में ही अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग (Firing) की। इस फायरिंग में अतीक और अशरफ की मौत हो गई।
अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान उजागर हो गई है। बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
— ANI (@ANI) April 15, 2023
रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में थे।
शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप (Lockup) में बंद अतीक व अशरफ से ATS ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी।
रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
#AtiqueAhmed and his brother Ashraf shot dead live during an interview.
In the mean time UP Police and UP citizens : “Mar Gaya M@d@r….” pic.twitter.com/KgKp0LqjCI
— P!YU$H S (@SpeaksKshatriya) April 15, 2023
अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे
फायरिग के बाद गोलियां की तड़तड़ाहट के साथ अतीक और अशरफ ललूलुहान होकर गिर पड़े। दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में MP MLA अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।