रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के छठे दिन शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP और AJSU के MLAs नियोजन नीति के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया।
विपक्ष (Opposition) के हंगामे के कारण प्रश्नकाल पूरी तरह से बाधित रहा। स्थिति यह रही कि Speaker को दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित की
हंगामे के कारण न तो सदन में एक भी अल्पसूचित, तारांकित और ध्यानाकर्षण (Whistleblower) प्रस्ताव आये। पहले स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित की थी।
दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष (Opposition) ने सरकार से नियोजन नीति पर जवाब देने की मांग करने लगे।