‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को मिला नरगिस दत्त अवार्ड, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने…

विवेक ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनकी पत्नी पल्लवी जोशी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आर माधवन, वहीदा रहमान, एस एस राजामौली, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और श्रेया घोषाल समेत कई विनर्स थे

News Aroma Media
3 Min Read

Director Vivek Agnihotri : 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी (National Film Award Ceremony) में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को Nargis Dutt  अवार्ड मिला।

इस सेरेमनी की विवेक ने फोटो शेयर की। विवेक ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनकी पत्नी पल्लवी जोशी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आर माधवन, वहीदा रहमान, एस एस राजामौली, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और श्रेया घोषाल समेत कई विनर्स थे। लेकिन इसमें विवेक ने किसी एक बॉलीवुड सेलेब को क्रॉप कर दिया।

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को मिला नरगिस दत्त अवार्ड, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने…-'The Kashmir Files' film received Nargis Dutt Award, director Vivek Agnihotri…

क्यों करण को किया क्रॉप

यहां जिनकी बात हो रही है वह हैं करण जौहर। दरअसल, विवेक ने इस फोटो मे करण को क्रॉप (Crop Karan) कर दिया। उन्होंने करण को हटाकर फोटो शेयर कर लिखा, ‘क्या टैलेंट है, वुमन पावर’।

विवेक ने और भी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वहीदा रहमान, पल्लवी जोशी, श्रेया, आलिया भट्ट, कृति सेनन की जिसमें उनके साथ राष्ट्रपति भी नजर आ रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि जब करण को अवॉर्ड दिया जा रहा था तब जहां सभी तालियां बजा रहे थे उनके लिए। वहीं विवेक अपनी नजरें कहीं और घुमा रहे थे।

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को मिला नरगिस दत्त अवार्ड, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने…-'The Kashmir Files' film received Nargis Dutt Award, director Vivek Agnihotri…

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड पल्लवी को मिला

विवेक की पत्नी पल्लवी को द कश्मीर फाइल्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलना था। अवॉर्ड मिलने पर पल्लवी ने कहा, जब भी किसी को नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिलता है तो ये सबसे बड़ी फीलिंग होती है।

मेरी एक्सपेक्टेंस अब बहुत ज्यादा हैं। एक एक्टर होने के नाते मैंने अपना किरदार काफी एंजॉय किया, लेकिन एक इंसान होने के नाते ये काफी दर्दभरा भी था।

हालांकि इस किरदार को काफी पहचान मिली और राष्ट्रपति ने मुझे ये Award दिया। इससे बड़ा जवाब और कुछ नहीं हो सकता उनके लिए जिन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए।

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को मिला नरगिस दत्त अवार्ड, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने…-'The Kashmir Files' film received Nargis Dutt Award, director Vivek Agnihotri…

अवॉर्ड मिलने पर विवेक ने कहा

विवेक ने Award मिलने पर कहा, ‘हमने 5 सालों तक इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है और ये अवॉर्ड मिलने से हमारी मेहनत और फिल्म की टीम ने जो त्याग दिए ये उन सबके लिए एक सम्मान की बात है। लेकिन इन सबसे ज्यादा ये जो कश्मीर में पीड़ित थे, जो धार्मिक आतंकवाद के शिकार थे उनके लिए Tribute है।

हम बहुत अशांत समय से गुजर रहे हैं जहां आधी दुनिया लड़ रही है और युद्ध की स्थिति में है, खासकर इजरायल और फिलिस्तीन की जंग।

यह फिल्म दुनिया के लिए यह समझने के लिए एक महान संदेश है कि जब आप धार्मिक आतंकवाद (Religious Terrorism) को सफल होने देते हैं तो क्या होता है। अब हम फिल्म बना रहे हैं द दिल्ली फाइल्स जिसमें भारत के बंटवारे से लेकर आज तक का इतिहास बताया जाएगा।’

Share This Article