मुंबई: The Kerala Story की रिकार्ड (Record) तोड़ कमाई हो रही है। पिछली दस दिनों में Film ने 136 करोड़ से ऊपर का बिजनेस (Business) किया है। इसका श्रेय एक्ट्रेस अदा को जाता है।
अदा शर्मा (Adah Sharma) बीते कुछ दिनों में एक नया चर्चित नाम बन गई हैं। अदा की अभिनीत फिल्म ‘The Kerala Story’ दर्शकों को लगातार अट्रैक्ट कर रही है।
माउथ पब्लिसिटी (Mouth Publicity) का फायदा अदा की फिल्म को लगातार मिल रहा है और इसका असर Box Office Collection में साफ दिख रहा है। सुदीप्तो सेन की रियल घटना पर बेस्ड इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं और अदा की Acting की तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म ‘The Kerala Story’ की OTT रिलीज डेट आ गई
दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद (Dispute) भी हो रहा है। अब फिल्म के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। साथ ही फिल्म की OTT Release Date भी सामने आ गई है।
गौरतलब है कि अदा शर्मा ने Bollywood के साथ ही साउथ की फिल्मों (South Movies) में भी काम किया है। लेकिन ‘The Kerala Story’ अदा के लिए बेहद खास बन चुकी है।
अदा शर्मा की फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ की OTT Release Date आ गई है। यह फिल्म 7 जुलाई को G5 पर रिलीज होगी। फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani) और सोनिया बलानी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म ने अदा के कॅरियर को नया उछाल दे दिया है
इस फिल्म ने अदा के Career को नया उछाल दे दिया है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी और बीती 15 मई को फिल्म ने 10 दिन पूरे कर लिए हैं। खास बात यह है कि पहले ही दिन से फिल्म से Box Office पर अच्छी पकड़ बनाए रखी थी।
नतीजन दसवें दिन के Collection के बाद फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड (New Record) दर्ज कर दिया है। फिल्म ने रिलीज के दसवें दिन अनुमानित 23 करोड़ का बिजनेस किया।
यानी अब तक फिल्म ने 136 करोड़ के करीब Business कर लिया है और इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है।
फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पीछे छोड़ दिया
‘Shalini Unnikrishnan’ यानी अदा यह फिल्म Highest Grossing Women Centric Movie की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है। फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को पीछे छोड़ दिया है, जिसका कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) की फिल्म ‘राजी’ अब खिसकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
हाइएस्ट ग्रॉसिंग वीमन सेंट्रिक मूवी लिस्ट
1. दि केरल स्टोरी: 136 करोड़, कमाई जारी
2. Gangubai Kathiawadi: 129.10 करोड़
3. राजी: 124 करोड़
4. मणिकर्निका: 92.19 करोड़
5. वीरे दी वेडिंग: 83 करोड़
6. दि डर्टी पिक्चर: 80 करोड़
7. नीरजा: 75.65 करोड़
8. डियर जिंदगी: 68 करोड़
9. मैरी कॉम: 64 करोड़
10. क्वीन: 61 करोड़