37 देशों में रिलीज हो रही द केरल स्टोरी, अभिनेत्री अदा शर्मा ने Tweet कर दी जानकारी

लेकिन इन सबसे इतर फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस कर रही है और फिल्म की कमाई भी भी इजाफा हो रहा है

News Aroma Media

मुंबई : Film के कंटेंट को लेकर इन दिनों ‘The Kerala Story’ की खासी चर्चा हो रही है कोई फिल्म को लेकर सकारात्मक विचार (Positive Thoughts) रख रहा है और इसके सपोर्ट में है। वहीं, कई लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

लेकिन इन सबसे इतर फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा Business कर रही है और फिल्म की कमाई भी भी इजाफा हो रहा है। फिल्म में ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ (‘Shalini Unnikrishnan’) का किरदार निभाने वाली Adah Sharma  के रेस्पॉन्स को देखकर काफी खुश हैं।

आज अदा अपना Birthday Celebrate कर रही हैं और इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खास जानकारी शेयर की है। साथ ही अदा ने अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है।

37 देशों में रिलीज हो रही द केरल स्टोरी, अभिनेत्री अदा शर्मा ने Tweet कर दी जानकारी-The Kerala Story releasing in 37 countries, actress Ada Sharma tweeted information

‘आप लोगों ने ट्रेंड में ला दिया The Kerala Story’

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने ट्विटर पर अपना एक फोटो शेयर कर बताया है कि अब फिल्म International Level रिलीज होने जा रही है। अदा ने लिखा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद, जो यह फिल्म देखने जा रहे हैं।

आप लोगों ने इसे ट्रेंड में ला दिया है। मेरी Performance  पसंद करने के लिए बहुत सारा धन्यवाद। अब इस वीकेंड ‘The Kerala Story’ इंटरनेशनल लेवल पर 37 देशों में रिलीज हो रही है। फिल्म शुक्रवार, 12 मई को रिलीज होगी।’

37 देशों में रिलीज हो रही द केरल स्टोरी, अभिनेत्री अदा शर्मा ने Tweet कर दी जानकारी-The Kerala Story releasing in 37 countries, actress Ada Sharma tweeted information

5 मई को रिलीज हुई थी फिल्म

‘The Kerala Story’को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने बनाया है और यह 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इडनानी अहम भूमिका में हैं। अदा के लेटेस्ट ट्विट फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, ‘आप बेस्ट हो, आपकी परफॉर्मेंस ने रुला दिया।’ एक ने लिखा, ‘Acting Choose करने और इतने अच्छे विषय पर काम करने के लिए Thank you. इस तरह का अच्छा काम जारी रखें।’ एक यूजर का कहना था, ‘आप वीमन सेंट्रिक फिल्मों (Centric Films) का नया रिकॉर्ड बनाने वाली हैं।’

Categories

x