जमशेदपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे…

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर (Jamshedpur) में कदमा थाना (Kadma Police Station) अंतर्गत रामजनम नगर निवासी आकाश के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

3 हत्यारे गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार (Arrest) आरोपियों में मुख्य आरोपी मंझला उर्फ जबू सिंह भूमिज, समीर गोप समेत एक अन्य शामिल है।

पुलिस (Police) सभी से थाने में पूछताछ कर रही है।

विचलित मन हुआ शांत

इधर, शुक्रवार दोपहर आकाश के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर SSP कार्यालय पहुंचे।

वहां से सभी कदमा थाना गए, जहां उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुचना पाकर उनके विचलित मन को ज़रा शांति मिली।

TAGGED:
Share This Article