चेन्नई जाने के लिए निकला मजदूर हुआ लापता, परिवार वालों से टूटा संपर्क

परिजन हर संभावित जगह पर संपर्क किया। लेकिन कही कुछ पता नही चल पाया है। लापता मजदूर के बेटे और अन्य परिजन उसके खोजबीन में जुटे हुए हैं

News Desk
1 Min Read

चतरा: हंटरगंज के तरवागड़ा गांव (Tarwagada Village) का एक चेन्नई (Chennai) जाने के नाम पर निकला मजदूर और 10 दिनों से लापता है लापता मजदूर का नाम भोला भुइयां (Bhola Bhuiyan) है।

आपको बता दें कि मजदूर 25 मार्च को अपने घर से चेन्नई जाने के नाम पर बाहर निकला था लेकिन उसके बाद परिजनों से उसका संपर्क टूट गया।

परिजन उसके खोजबीन में जुटे हुए

परिजन हर संभावित जगह पर संपर्क किया। लेकिन कही कुछ पता नही चल पाया है। लापता मजदूर के बेटे और अन्य परिजन उसके खोजबीन में जुटे हुए हैं।

परिजनों ने भोला भुइयां को कही देखे जाने पर 7033082771, 7319726414 पर जानकारी (Information) देने की अपील लोगो से किया है।

Share This Article