महिला काजी ने पूर्व राष्ट्रपति के परपोते की शादी कराई

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला काजी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की शादी कराई।

योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा सैय्यदैन हमीद ने रहमान और उर्सिला अली का निकाह पूरा कराने के लिए काजी की भूमिका निभाई।

हमीद ने एक बयान में कहा, ‘‘हमीद ने काजी के रूप में रस्में निभाई, जहां निकाहनामा में निर्धारित शर्तें मुस्लिम महिला मंच के तत्वावधान में तैयार की गई थीं। दूल्हे की परदादी बेगम सईदा खुर्शीद इस संगठन की संस्थापक अध्यक्ष थीं।’’

Share This Article