जमशेदपुर में जिन जमीनों पर लगे हैं मोबाइल टावर, DC ने कंपनियों से मांगे उनके कागजात

Jio, ATC, एयरटेल के प्रतिनिधि की बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश डीसी ने दिया।

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में साल 2015 से पहले 427 मोबाइल टावर (Mobile Tower ) लगे हैं।

ये किस प्रकार की जमीन पर लगे हैं, अब तक यह स्पष्ट रूप से पता नहीं है, इसलिए इस संदर्भ में DC विजया जाधव ने मोबाइल टावर कंपनियों से जमीन के कागजात मांगे हैं।

बाकी टावरों के लिए बीएसएनएल को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी जमीन

बता दें कि जिले के 432 गांव शैडो एरिया में हैं, जिनमें नेटवर्क कनेक्टिविटी (Network Connectivity) के लिए BSNL को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

पहले चरण में BSNL को 135 स्थान तथा दूसरे चरण में 20 स्थानों पर टावर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। 5 और स्थानों पर जमीन उपलब्ध कराना है, जिसे जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बैठक में DC ने BSNL के प्रतिनिध से अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द शैडो एरिया में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पर बल दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jio, ATC, Airtel के प्रतिनिधि की बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश DC ने दिया।

Share This Article