जमशेदपुर: डेढ़ साल से जिस घर में 18 साल की एक Maid दीपाली मछुआर काम करती थी और वहीं रहती भी थी, ने कमरे में दुपट्टे से बनी फांसी के फंदे पर अपनी जान दे दी।
मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना (Bishtupur Police Station) अंतर्गत कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया (Contractors Area) स्थित समृद्धि एनक्लेव का है।
रात में खाना खाने के बाद कमरे में लगा ली फांसी
जानकारी के अनुसार, घर के मालिक राम सिंघल पेशे से सीए हैं। वह काम से दिल्ली गए हुए थे, मंगलवार रात को वह वापस लौटे तो दीपाली ने ही उन्हें खाना दिया। खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में चले गए।
सुबह जब सभी उठे तो पाया कि दीपाली का कमरा बंद है। कई बार दरवाजा भी ठकठकाया पर दीपाली ने दरवाजा नहीं खोला।
अंत में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अस्पताल (Hospital) भिजवाया।
राम ने बताया कि उनके घर पर पत्नी और बच्चे रहते हैं।
दीपाली पिछले डेढ़ साल से उनके घर पर रहकर काम करती थी।
अचनाक उसने आत्महत्या (Suicide) क्यों की, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।