धनबाद में टेंपो चालक सोनू राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: पुटकी पुलिस ने टेंपो चालक सोनू राय हत्याकांड (Sonu Rai Murder Case) के मुख्य आरोपी भीमा रावत (Bhima Rawat) को बिहार के जमुई जिला लछवारा थाना के घुड़मुडिया गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी रास बिहारी लाल (Ras Bihari Lal) ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 23 मई को पुटकी सिनेमा हॉल के समीप भीमा रावत (Bhima Rawat) एवं उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से मारकर सोनू राय की हत्या की थी।

हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

कुछ दिनों पूर्व 1 और आरोपी हुआ था गिरफ्तार

पुटकी पुलिस ने हत्याकांड में आरोपी भानुप्रताप राणा (Bhanu Pratap Rana) को जेल भेजा था। बता दें की पुलिस के पूछताछ में भीमा राउत ने अपना जुर्म स्वीकारा।

उसने कहा है कि पुरानी रंजिश के कारण सोनू राय की हत्या (Murder) की। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी एवं होंडा साइन बाइक (संख्या JH10BJ 4239) को भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने बताया कि इस हत्याकांड मे कुल 13 नामजद अभियुक्त हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है। और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के फ़िराक में है।

Share This Article