झारखंड में समलैंगिक संबंध के कारण युवती के साथ भाग गई थी विवाहिता, अब पुलिस ने …

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : धनबाद (Dhanbad) की 2 युवतियों में समलैंगिक संबंध (Homosexual Relationship) था।

उनमें एक की शादी 3 माह पहले जमुई में हो गई थी। वहां संयोग से उसकी मुलाकात अपनी फ्रेंड (Friend) से हो गई।

दोनों प्लान बना कर भागकर धनबाद चली आईं। बताया जाता है कि धनबाद के सरायढेला में पुलिस ने पकड़ लिया है।झारखंड में समलैंगिक संबंध के कारण युवती के साथ भाग गई थी विवाहिता, अब पुलिस ने … The married woman had eloped with the girl due to homosexual relationship in Jharkhand, now the police ...

कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें लेकर गई जमुई

विवाहिता के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद जमुई पुलिस (Jamui Police) उसकी तलाश में धनबाद पहुंची और और धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने दोनों को मेडिकल करवाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें लेकर जमुई चली गई।झारखंड में समलैंगिक संबंध के कारण युवती के साथ भाग गई थी विवाहिता, अब पुलिस ने … The married woman had eloped with the girl due to homosexual relationship in Jharkhand, now the police ...

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी के बाद किया जाता था प्रताड़ित

विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से पति उसे प्रताड़ित करता था। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

पति की प्रताड़ना की वजह से उसे अपने पुराने प्यार की याद आने लगी।

एक दिन जब मार्केट में वह अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से मिली थी, उसके साथ ही भाग गई।झारखंड में समलैंगिक संबंध के कारण युवती के साथ भाग गई थी विवाहिता, अब पुलिस ने … The married woman had eloped with the girl due to homosexual relationship in Jharkhand, now the police ...

विवाहिता और उसकी Girlfriend धनबाद के जोड़ापोखर में पड़ोसी रह चुकी हैं।

विवाहिता ने बताया कि भागने के बाद अपनी Girlfriend के साथ कुछ दिन जमशेदपुर स्थित महिला रिश्तेदार के घर रही।

इसके बाद दोनों धनबाद आईं और पकड़े जाने तक वहीं रह रही थीं।

TAGGED:
Share This Article