रांची : गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने राज्य के शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahato का ध्यान बोकारो जिला अंतर्गत सहायक अध्यापकों (Para Teachers) के आकलन परीक्षा में ऑनलाइन इंट्री (Online Entry) नहीं होने की ओर आकृष्ट कराया है।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस संबंध में तमाम तकनीकी कठिनाइयों को अविलंब दूर करने और ऐसा न होने की स्थिति में आकलन परीक्षा की अंतिम तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया है।
कहा-जिनके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन हो चुका है, उनका भी ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पा रहा है
लंबोदर महतो ने कहा है कि झारखंड राज्य परियोजना निदेशक के (17 जून 2022) के आदेश के अनुसार झारखंड के सभी सहायक अध्यापकों संप्रति पारा शिक्षकों की शैक्षणिक एवं शैक्षणिक योग्यता के (Educational Qualifications) प्रमाण-पत्र के सत्यापन के उपरांत आकलन परीक्षा होनी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application)अनिवार्य है, लेकिन वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण टीचर ID डालने पर ‘योर डिटेल डज नॉट मैच विथ योर रिकॉर्ड’ यानी आपका विवरण आपके रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता दिखाता (शो करता) है, जिससे शिक्षकों को आवेदन करने में कठिनाई हो रही है।
ऐसा भी देखा जा रहा है कि जिनके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है, उनका भी ऑनलाइन इंट्री हो (Online Entry) रहा है और जिनके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन हो चुका है, उनका भी ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पा रहा है।
इस वजह से इन शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसे सरकार को जल्द से जल्द दूर करने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।