मेदिनीनगर: महापौर अरुणा शंकर (Mayor Aruna Shankar), उप महापौर मंगल सिंह और पार्षदों ने संयुक्त रूप से बुधवार को लगभग 2 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास (Foundation Stone) किया।
इसमें प्रमुख सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) जीर्णोद्धार, शिवाजी मैदान जीर्णोद्धार, पूरे शहर के यात्री शेड (Passenger Shed) का जीर्णोद्धार (Restoration) तथा कई वार्ड के नाली और रोड है।
कई वर्षों से प्रयासरत थीं कि सरकारी
Mayor ने कहा वे कई वर्षों से प्रयासरत थीं कि सरकारी बस स्टैंड को सुव्यवस्थित कैसे किया जाए। सरकार से पत्राचार चल रहा था। जैसे ही सरकार ने सरकारी बस स्टैंड हस्तांतरण करते हुए पत्र भेजा निगम ने उसका जीर्णोद्धार शुरू कर दिया।
महापौर ने बताया पूरे सरकारी बस डिपो (Government Bus Depot) में पेवर ब्लॉक (Paver Block) लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा उसके बिल्डिंग का रंग रोगन और लाइटिंग (Lighting) की व्यवस्था तथा ठंडे पानी की व्यवस्था भी की जा रही।
विपरीत परिस्थिति में भी पानी का किल्लत निगमवासियों को ना हो
Mayor ने कहा कि इसके अलावा शिवाजी मैदान (Shivaji Maidan) में स्टेज, ग्रीन रूम, शौचालय, पूरे मैदान में वाकिंग ट्रैक, बुजुर्गों महिलाओं को बैठने के लिए बेंच एवं लाइट की विशेष व्यवस्था की जा रही।
शहर के पूरे जर्जर हो चुके यात्री शेड का भी जीर्णोद्धार हो रहा है। उनका प्रयास होगा कि विपरीत परिस्थिति में भी पानी का किल्लत निगमवासियों को ना होने दें।