राजभवन घेराव करने जा रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई धक्का-मुक्की

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों सदस्य अपनी मांग को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे।

सोमवार को इन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मियों तथा पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

सूचना मिलते ही एसडीओ तथा सिटी एसपी के अलावा शहर के कई थानेदार मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में किया। आंदोलन कर रहे कर्मियों का कहना था कि वर्ष 2016 से उन लोगों का मानदेय नहीं मिला है।

लेकिन इसके बाद भी उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है। पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग के समक्ष रोके जाने के बाद आंदोलन कर रहे हैं कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम के ओएसडी से मुलाकात की।

इसके बाद एक सप्ताह में उनकी बात सीएम से कराने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मी शांतहुए और धरना प्रदर्शन को खत्म किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास में प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री के ओएसडी से वार्ता कराई गई और आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों को लेकर एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाएगी इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जाएगा और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि आश्वासन सकारात्मक लगा है।

इसलिए उन लोगों ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है ।मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Share This Article