देवघर: थाना क्षेत्र से बीते 22 मार्च को एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में नामजद आरोपित फागु मिर्धा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आइओ प्रवीण कुमार ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित को जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना के दखनीडीह गांव से गिरफ्तार किया।
फागु दो बच्चे का पिता है। आरोपित थाना क्षेत्र में अपने संबंधी के घर शादी में आया था। इसी दौरान वह किशोरी को बहला फुसलाकर लेकर भाग गया। किशोरी को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।