धनबाद: अपने घर में बैठी 13 साल की एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) से 30 साल के एक बदमाश (Rogue) पहले छेड़खानी (Flirting) की और जब लड़की ने विरोध किया तो शैतान ने उसे बेरहमी से पीटा।
बताया जाता है कि उसने शराब (Alcohol) पी रखी थी। उसने लड़की पर मोबाइल चोरी का आरोप भी लगाया। मैथन के कुमारधुबी OP (Kumardhubi OP) क्षेत्र में यह घटना सोमवार की देर रात को घटी थी।
लड़की के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और बदमाश को पकड़कर जमकर धुना। इसके बाद चेतावनी देकर गांव से बाहर निकाल दिया।
नाबालिक के मुंह से टपक रहा था खून
बदमाश ने नाबालिक लड़की (Minor Girl) को इतना पीटा था कि उसके मुंह से खून टपक रहा था। लड़की ने बताया कि वह युवक दो माह से परेशान कर रहा है।
प्रेम (Love) करने की बात कह कर छेड़ता रहता था। विरोध करने पर मारपीट करने की बात कहता था।
पुलिस ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा
सूचना मिलने पर कुमारधुबी पुलिस (Kumardhubi Police) पहुंची व नाबालिग (Minor) से पूछताछ कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
बता दें कि बदमाश युवक रेलवे का लोहा चोरी सहित कई आपराधिक मामले (Criminal Cases) में धनबाद जेल जा चुका है। वह खुद को बड़ा गुंडा बताते हुए गांव के लोगों को धमकाता रहता था।