झारखंड में यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे बदमाश, चार गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग : जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैनरी हिल के पास से वारदात की योजना बना रहे चार बदमाश गिरफ्तार किये गये, जबकि दो बदमाश फरार हो गये। इनके पास से हथियार बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने मंगलवार को बताया कि बिहार के छह से सात बदमाश हथियार से लैस होकर कैनरी हिल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।

सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने कैनरी हिल के पास एक चीज एनएच-33 पर बने पुल के पूरब जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की। इसके बाद बदमाश इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया।

पकड़े गये आरोपियों की शिनाख्त नालंदा के हरनौत निवासी शुभम कुमार उर्फ लड्डू, विशुनपुर नालंदा निवासी सुमित राज, इचाक हजारीबाग निवासी विवेक कुमार एवं प्रीतम कुमार है।

पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के पास से दो अवैध देसी कट्टा, आठ एमएम का चार जिंदा कारतूस, नौ एमएम का दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, टाटा टिगोर कार, बुलेट बाइक और एक भुजाली जब्त किये गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया है कि शुभम कुमार उर्फ लड्डू पर नालंदा, पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आधा दर्जन लूट के मामले दर्ज हैं।

Share This Article