जामताड़ा: शनिवार को जामताड़ा (Jamtara MLA) विधायक डॉ.इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के अर्जुनडीह-लोहारंगी जोरिया पर पुल निर्माण का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इसी बीच जोरिया नदी के पानी में एक चट्टान पर चढ़ने के दौरान विधायक जी फिसलकर गिर पड़े।
बताया जा रहा है कि उनके बाएं हाथ में चोट लगी है।
एक निजी नर्सिंग होम में उन्होंने इलाज कराया। डॉक्टर ने एक्स-रे (x-Ray) कराने की सलाह दी है।