विधायक ने वीडियो कांफ्रेंसिग कर पारा शिक्षकों की मांगों का किया समर्थन, कहा- बजट सत्र के पहले मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने का करेंगे आग्रह

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण, वेतनमान, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का लंबित मानदेय भुगतान व कल्याणकोष लागू करने की मांग की।

धरना कार्यक्रम में राज्य कमेटी के प्रदुमन सिंह उर्फ सिटू सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों की सेवा स्थायीकरण किया तो आंदोलनरत जारी रहेगा।

मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार पारा शिक्षकों को छल रही है। पारा शिक्षक अब उग्र आंदोलन करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने का आग्रह करेंगे।

सरकार पारा शिक्षकों की समस्याओं को निदान बजट सत्र के पहले करें। अन्यथा पारा शिक्षकों के मामला सदन में जोरदार ढंग से गूंजेगा। उक्त बातें हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार ने कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया।

कहा कि पारा शिक्षकों की लड़ाई वे लड़ने को तैयार हैं। इसके पूर्व हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र समेत पलामू जिले के सैकड़ों की संख्या में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार विधायक कमलेश कुमार सिंह के हुसैनाबाद स्थित आवास पर एक दिनी धरना सह प्रदर्शन किया।

पारा शिक्षकों ने कर्पूरी मैदान में एकत्रित होकर बैनर, तख्ती व नारों के साथ प्रदर्शन किया।

धरना कार्यक्रम के क्रम में पारा शिक्षकों ने विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

इसकी अध्यक्षता संघ के हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल, हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष बद्री राम, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, पिपरा प्रखंड अध्यक्ष सिद्धि सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक विजय बहादुर सिंह ने किया। धरना-प्रदर्शन में मिथलेश उपाध्याय, ऋषिकांत तिवारी, महेश मेहता, राणा मनीष सिंह, देवेश पाठक, उपेंद्र पाठक, विनोद कुमार दुबे, अनुराग सिंह, अरुण कुमार, विजय कुमार सिंह, साहेब सिंह, अरविद विश्वकर्मा, हरेंद्र सिंह, राजुर्नजन मेहता, नाजीर हुसैन, सुनील यादव, बृजमोहन मेहता, जितेंद्र पाल सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी मांग के समर्थन ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Share This Article