Weather Forecast Today : मार्च के महीने में मौसम (Season) लगातार करवटें बदल रहा है। महीने की आज 9 तारीख है ऐसे में कई बार मौसम करवट ले चुका है। कभी बारिश तो कभी तापमान (Temperature) में अचानक वृद्धि ऐसे में तेज हवा चलने की भी संभावना है।
केवल Delhi NCR ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा(Haryana), पश्चिमी UP (WestUP) समेत देश के कई हिस्सों में बुधवार को तेज गरज (Strong Thunder) के साथ छींटे पड़े हैं। जिससे उन इलाकों में मौसम अब सुहाना हो गया है।
तेज बारिश होने की है संभावना
प्राइवेट मौसम एजेंसी (Private Weather Agency) स्काईमेटवेदर (Skymetweather) के वैज्ञानिक (Scientist) महेश पलावत के मुताबिक दिल्ली समेत UP बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के बूंदा- बांदी की संभावना है।
साथी साथ आगरा मथुरा अलीगढ़ में बरसने के बाद अब बादल इटावा एटा मैनपुरी बदायूं और टूंडला के ऊपरी सक्रिय है। वह बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश और तेज हवाए चलाने की संभावना
बिहार के पश्चिमी जिलों (West Districts) चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, पटना, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाए चलाने की संभावना है।
इसके बाद बारिश का दौर पूर्वी बिहार (East Bihar) की ओर बढ़ेगा। झारखंड के डाल्टनगंज, पलामू, चतरा, लोहरदागा, रांची, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और बोकारो जैसे जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।
सावधान होकर निकले घर से बाहर
मौसम एजेंसी (Weather Agency) के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान (EastRajasthan) उत्तर मध्य प्रदेश (North MP) के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश (West UP) में बारिश की बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है।
साथ ही बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बारिश आंधी का दौर शुरू हो सकता है। उत्तरी छत्तीसगढ़ सिक्किम (Sikkim) और असम (Assam) के कुछ हिस्से में भी हल्की बारिश संभव है।
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के उपलब्ध अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। ऐसे में आप अगर इन राज्यों में रहते हैं तो एक बार यह List जरूर देख लें ताकि आप सावधान होकर घर से बाहर निकले।