बदल रहा है मौसम का मूड, अगले तीन दिनों तक झारखंड के सभी जिलों में होगी बारिश

0
12
Rain
Advertisement

Rain In Jharkhand: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मूड (Weather Mood) बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के लगभग सभी जिलों में 13 से 15 सितंबर तक बारिश होगी।

कई इलाकों में 14 व 15 सितंबर को भारी बारिश (Rain) की चेतावनी दी गयी है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज व येलो Akert जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक Abhishek Anand ने कहा है कि झारखंड में वैसे तो मॉनसून कमजोर हुआ है। लेकिन, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन म्यांमार से दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 48 घंटे में यह तटीय क्षेत्र में पूरी तरह से पहुंच जायेगा।

कई इलाकों में 14 और 15 सितंबर को भारी बारिश होने की दी गई है चेतावनी

इससे पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है। 14 सितंबर को मुख्य रूप से राज्य के उत्तर-पूर्व व मध्य इलाके में तथा 15 को दक्षिण व पश्चिम इलाके में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने निचले इलाके में जल जमाव की बात कही है व लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। 16 सितंबर को बादल आगे की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे मौसम साफ रह सकता है। श्री आनंद ने कहा कि 17 व 18 सितंबर को बारिश में कमी आ जायेगी। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है। 14 व 15 को बारिश से भूस्खलन सहित कृषि व बागवानी को मामूली क्षति पहुंचने की आशंका है।