Sushil Modi Funeral : मंगलवार को दिवंगत सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) का पार्थिव शरीर दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) लाया गया है।
करीब 2 बजे उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधा राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया गया।
शाम 6 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट (Digha Ghat Patna) पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया जायेगा।
इस मौके पर स्वंय सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नाम मौजूद रहेंगे। सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की सूचना है।
अंतिम संस्कार के लिए तय हुआ रूट
सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर होगा। पार्थिव शरीर हवाई अड्डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित आवास जाएगा.
आवास से विजय निकेतन (संघ कार्यालय) दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति बिहार विधान सभा और फिर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा.
प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ और फिर सीधे दीघा घाट जाएगा।