रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) के 110 एक्टिव मरीज है। जबकि राज्य में सबसे अधिक रांची में 39 और पूर्वी सिंहभूम( Jamshedpur) में 28 मरीज एक्टिव है।
रविवार सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं।
राज्य में पांच हजार, 330 मरीजों की मौत कोरोना से हुई
स्वास्थ्य विभाग (Health department) के अनुसार बोकारो से सात, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से तीन और रांची से तीन मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 42 हजार, 216 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
इनमें से 110 सक्रिय केस 110Active case है। कोरोना से चार लाख, 36 हजार, 776 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 330 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।