घाटशिला : 60 साल की बूढ़ी मां आंगन में चावल फटक रही थी। इसी बीच बाहर से बेटा आया।
मां से किसी बात को लेकर बहस हुई और इसके बाद बेटे ने बेरहमी से फरसा से मां पर वार कर मौत (Death) के घाट उतार डाला। इसके बाद खुद भी उसने अपनी जान दे दी। घटना शनिवार की है।
मां का नाम गुला हेंब्रम और बेटे का नाम गोविंद है। गुला गोविंद की सौतेली मां थीं।
मानसिक रूप से परेशान था बेटा
मामला पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के लेदा गांव के धिरिडीह टोला का है।
परिजनों का कहना है कि गोविंद लंबे समय से बीमार चल रहा है। उसका ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ हुआ था।
वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। पिछले दो-तीन दिनों से वह ठीक से सो नहीं पाया था।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद घाटशिला SDPO कुलदीप टोप्पो, थाना प्रभारी विमल किंडो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।