रांची: Jharkhand की राजधानी रांची में ओवरब्रिज (Overbridge) बनने के काम को लेकर मेन रोड स्थित Overbridgeपर 33 घंटे के लिए वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।
इस दौरान मेकन से सिरमटोली (Sirmtoli) के बीच फ्लाईओवर निर्माण (Flyover construction) कार्य कर रही कंपनी को लोड टेस्ट करना है।
इस कारण शनिवार की रात 9:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक राजेंद्र नगर चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के समीप वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
मेन रोड सुजाता चौक (Sujata Chowk) की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जानेवाले सभी वाहन रेडिशन ब्लू होटल (Radiance Blu Hotel) होते हुए कडरू ब्रिज के ऊपर से देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
Sujata Chowk से मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे जानेवाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे जा सकते हैं।
राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक मेन रोड जानेवाले वाहन मेकन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर के रास्ते रेडिशन ब्लू (Radiation blue) होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।