हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) की बेटी मुस्कान कुमारी सिन्हा का चयन नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) से आयोजित भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन (Indian Youth Diaspora Conference) के लिए हुआ है।
सम्मेलन 8 जनवरी को इंदौर मध्य प्रदेश (Indore Madhya Pradesh) में होना है। सभी प्रतिभागियों को सात जनवरी तक वहां पहुंच जाना है।
इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष से 49 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। झारखंड (Jharkhand) राज्य से दो प्रतिभागी चयनित हुए हैं, उनमें से एक मुस्कान है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली हैं। आयोजन हर दो साल में एक बार होता है। सम्मेलन से सर्वश्रेष्ठ वक्ता का चयन G 20 समिट के लिए होना है।
G 20 समिट बड़ा आयोजन है जिसमें 3000 NRI सम्मिलित होते हैं।
मुस्कान रामकृष्ण शारदा आश्रम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग की प्रशिक्षु
मुस्कान इसके पहले भी 14 नवंबर को बाल दिवस (Childrens Day) के मौके पर पार्लियामेंट (Parliament) में स्पीच देख कर आई हैं।
नवंबर माह में ही झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) द्वारा आयोजित छात्र संसद में उन्होंने प्रथम उपविजेता का खिताब जीता है।
मुस्कान के पिता संजय कुमार सिन्हा और माता पूनम सिन्हा हैं। मुस्कान रामकृष्ण शारदा आश्रम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग की प्रशिक्षु हैं।