पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ डुंगरी टोला पहाड़ पर शनिवार को जंगल में एक अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। युवती के शव की हालत देखकर प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गयी है।
शनिवार की सुबह जंगल में मवेशियों को चराने के दौरान एक चरवाहे ने शव देखा। उसने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी।
कुछ ही देर में यह खबर चारों ओर फैल गयी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लिट्टीपाड़ा थाना को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का और थाना प्रभारी अभिषेक राय सदल-बल मौके पर पहुंचे। वे ग्रामीणों से पूछताछ कर ही रहे थे कि तब तक एसडीपीओ पाकुड़, अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजवाया। एसडीपीओ विमल ने बताया कि युवती का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ होने के कारण तत्काल उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
छानबीन जारी है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।