कैथोलिक महाधर्मप्रांत रांची के नए आर्चबिशप ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात

News Update
1 Min Read

New Archbishop of Ranchi met CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से आज शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कैथोलिक महाधर्मप्रांत रांची के नए आर्चबिशप विन्सेंट आईंद (Vincent Iand) ने शिष्टाचार मुलाकत की। इस दौरान CM हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।

इस मौके पर आर्चबिशप सतीश, बिशप विनय कंडुलना, फादर अजीत खेस, फादर डेविड खलखो, फादर मुकुल कुल्लू, फादर महेंद्र तिग्गा, पास्टर जे० कुजूर एवं डेविड उपस्थित रहे।

Share This Article