ब्रिटेन की रानी 95वें जन्मतिथि पर नए सिक्के को किया जाएगा लॉन्च

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लंदन: ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने इस बात का ऐलान किया है कि उनके द्वारा रानी एलिजाबेथ द्वितीय की 95वीं जन्मतिथि एक पांच पाउंड के नए सिक्के के साथ मनाई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पहली ऐसी रानी होंगी, जो अपने 95वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करेंगी।

अपने एक बयान में रॉयल मिंट ने कहा कि इस स्मारक सिक्के में लिखे जाने वाले माय हार्ट एंड माय डिवोशन शब्दों के उपर शाही चिन्ह ईआईआईआर उकेरे जाएंगे।

सन 1957 के क्रिसमस में रानी ने टेलीविजन पर दिए अपने पहले भाषण में इन्हीं शब्दों को दोहराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि ईआईआईआर का तात्पर्य एलिजाबेथ द्वितीय रेजिना से है।

साल 2021 में सिक्कों के इस संग्रह में पन्यासकार वाल्टर स्कॉट की 250वीं जयंती और लेखक एचजी वेल्स की 75वीं पुण्यतिथि को भी शामिल किया जाएगा।

खरीददारी के लिए ये सिक्के रॉयल मिंट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Share This Article