चतरा में जिस नवजात बच्चे को कुछ दिन पहले बेच दिया गया था, उसे हो गया जॉन्डिस, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया…

गौरतलब है कि बच्चे का एक सप्ताह पूर्व 18 मार्च दिन शनिवार को Sadar Hospital में जन्म हुआ था।

News Update
1 Min Read

चतरा: आज से ठीक एक सप्ताह पहले चतरा के Sadar Hospital में जन्म लेने के बाद कुछ ही घंटे के भीतर जिस नवजात बच्चे (Newborn Baby) को बेच दिया गया था, उसे जॉन्डिस (Jaundice) होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, बालक की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए शनिवार को CWC के चेयरमैन धनंजय तिवारी Sadar Hospital स्थित SNCU वार्ड पहुंचे थे।

उसे बेहतर उपचार के लिए Hazaribagh Medical College भेज दिया गया है।

18 मार्च को सदर अस्पताल में हुआ था बच्चे का जन्म

गौरतलब है कि बच्चे का एक सप्ताह पूर्व 18 मार्च दिन शनिवार को Sadar Hospital में जन्म हुआ था।

उसे बेचने की घटना की जानकारी जब जिला प्रशासन (District Administration) को हुई, तो हरकत में आई जिला प्रशासन की टीम ने बालक को बोकारो से न सिर्फ बरामद किया, बल्कि इस घटना में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article