चिप्स खाने के बाद बेहोश हो गई नौवीं की छात्रा और थोड़ी देर बाद ऐसा हो गया कि…

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल (Adivasi Plus Two High School), सीतारामडेरा (Sitaramdera) में शनिवार को नौवीं की छात्रा कृतिका कुमारी टिफिन में चिप्स (Chips) खाने के बाद बेहोश हो गई।

बच्चों ने इसकी सूचना तुरंत स्कूल के शिक्षकों को दी।

शिक्षक उदित नारायण और अन्य 2 शिक्षकों ने उसे तुरंत इलाज के लिए MGM अस्पताल (MGM Hospital) में भर्ती कराया गया।

छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पहले डॉक्टरों ने इंजेक्शन दिया, इसके बाद ECG करते समय मृत घोषित कर दिया

बताया जाता है कि डॉक्टरों ने छात्रा को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद ECG करते समय ही कृतिका को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्कूल के प्रधानाध्यापक छोटन लोहरा ने बताया कि कृतिका पहले से ही दिल की बीमारी से ग्रसित थी।

शायद गर्मी अधिक होने के कारण वह बेहोश हो गई थी।

बेहोशी के बाद शिक्षकों ने 10 मिनट के अंदर MGM अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

TAGGED:
Share This Article