बोकारो जिले में बढ़ने लगी है कोरोना संक्रमितों की संख्या

Central Desk
1 Min Read

बोकारो : बोकारो जिला में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नौ नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है।

हालांकि इनमें से छह लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। जिले में इस समय कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 27 हैं।

बीते 10 जुलाई को आठ एवं 11-12 जुलाई को नौ-नौ नए मामले सामने आए, वहीं इन पांच दिनों में 21 लोग स्वस्थ भी हुए।

कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की ली जा रही है जानकारी

सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि सभी कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है। इन सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

सिविल सर्जन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जिन लोगों ने अबतक टीका नहीं लगवाया है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण (vaccination) जरूर लगवाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

— जिले में कुल पाजिटिव मामले : 23,581
— कुल स्वस्थ हुए : 23,255
— कुल मौत : 299

Share This Article