नई दिल्ली: कोविड महामारी के कारण टीवी पर यूट्यूब देखने वाले यूजर्स की संख्या में एक दम से वृद्धि हुई है।
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, नील मोहन का कहना है कि कनैक्टिड टीवी प्लैटफोर्म्स पर लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।
कोविड की वजह से स्ट्रीमिंग सैक्टर को काफी बढ़ावा मिला है और यूजर्स ने ज्यादा तर समय नेटफ्लिक्स, डिज़नी+ और अमेजन प्राइम वीडियो को देखकर बिताया है।
बात अगर यूट्यूब की करें तब इस दौरान यूट्यूब को भी मौका मिला कि वह अपने एडवर्टाइजर्स यानी विज्ञापनदाताओं को बता सके कि उनके टीवी व्यूज़ में भी बढ़ोतरी हो गई है और टीवी पर भी लोग अब यूट्यूब को देखना पसंद कर रहे हैं।
दिसंबर में 120 मिलियन लोगों ने अपने टीवी से यूट्यूब या यूट्यूब टीवी एप्प पर समय बिताया है, वहीं मार…