नई विशेष ट्रेनों के साथ पुरानी ट्रेनों का बढ़ाएगा फेरा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने नई विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही पुरानी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इससे गर्मी के दिनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

भुवनेश्वर संपर्क क्रांति विशेष और विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस विशेष को अप्रैल तक चलाने की घोषणा की गई थी।

अब इसे जून तक चलाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली त्योहार विशेष भी जून तक चलती रहेंगी।

भुवनेश्वर संपर्क क्रांति की परिचालन अवधि बढ़ने से ओडिसा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के यात्रियों को भी लाभ होगा।

इसी तरह से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेनों से दक्षिण भारत के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इन्हें अप्रैल के बाद भी चलाने का फैसला किया गया है।

रेल मंत्रालय अपने पैसेंजरों को सुविधा देने के लिए अब लोकल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें भी चला रहा है। होली को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है।

होली के दौरान अधिक संख्या में पैसेंजर यात्रा के लिए निकलते हैं, ऐसे में ट्रेनें चलने से रेलवे की इनकम भी होगी और पैसेंजरों को सुविधा भी हो जाएगी।

Share This Article