गोड्डा में मारपीट के वक्त धक्का देने से हुई थी वृद्धा की मौत, दबोचे गए तीन आरोपी

नीमा गांव में हुड़दंगियों (Hoodlums) ने मारपीट के दौरान 65 साल की वृद्धा (Old Woman) को धक्का

News Update
1 Min Read

गोड्डा: होली (Holi) के दिन गोड्डा (Godda) में मारपीट के दौरान धक्का देने के कारण जिस वृद्ध महिला की मौत हो गई थी, उस मामले में 3 आरोपियों (The Accused)को पुलिस ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।

आरोपी सुभाष मंडल, रंजीत मंडल और पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है। SP नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई (Action) की है।

हुड़दंग यू ने मारा था धक्का

बता दें कि बीते 8 मार्च को बलबड्डा थाना (Balbadda Police Station) क्षेत्र के नीमा गांव में हुड़दंगियों (Hoodlums) ने मारपीट के दौरान 65 साल की वृद्धा (Old Woman) को धक्का मार दिया था। इसी वजह से उनकी मौत हो गई थी।

Share This Article