रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं MP दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति (National Executive Committee) की बातों और संकल्पों को जमीन पर उतारने के लिए 23-24 जनवरी को दो दिवसीय बैठक देवघर (Deoghar) में आयोजित है। दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता (Press Conference) को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को 10 बजे से प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी,एवम प्रमुख नेताओं की बैठक होगी। अपराह्न तीन बजे कार्यसमिति बैठक का विधिवत उद्घाटन होगा।
रामगढ़ उपचुनाव में NDA उम्मीदवार की होगी जीत
सात सत्रों में आयोजित बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव (Political Proposal) के साथ वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन होगा।
राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य (Political Landscape) पर चर्चा के साथ सांगठनिक मजबूती एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी।
दीपक ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh By-election) में NDA उम्मीदवार की होगी जीत। उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा पर प्रकाश ने कहा कि BJP AJSU का पुराना और नैसर्गिक संबंध है।
झारखंड आंदोलन में दोनों पार्टियों ने साथ-साथ संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि BJP राष्ट्रीय पार्टी है। इसलिए उम्मीदवार की विधिवत घोषणा सही समय पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा।