MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया।

खबरों के मुताबिक, उनकी तबीयत इस बीच ही बिगड़ी थी और दिल्ली हॉस्पिटल में वह अपना ट्रीटमेंट करवा रहा थे।

गुरुवार को सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

सन 1923 में अविभाजित भारत में उनका जन्म सियालकोट में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है। महाशय जी दादाजी के नाम से भी मशहूर थे।

उनके करियर की शुरुआत काफी सामान्य तरीके से हुई। बहुत कम उम्र में वह अपने पिता के साथ व्यवसाय से जुड़ गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

देश के विभाजन का प्रभाव उनके व्यवसाय पर भी पड़ा। उन्हें भारत आना पड़ा और अमृतसर में उनके परिवार को रिफ्यूजी कैम्प में रहना पड़ा। इसके बाद दिल्ली के करोल बाग में उन्होंने अपने मसालों की दुकान शुरू की और वहीं से सन 1959 में एमडीएच के सफर की शुरुआत हुई और तब से ब्रांड ने 100 से अधिक देशों में अपनी वैश्वित उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई।

Share This Article