रामगढ़: रामगढ़ शहर के थाना चौक के समीप कोहिनूर ज्वेलर्स दुकान में डकैती (Robbery in Kohinoor Jewelers shop) की घटना के मामले में दुकान मालिक हार्दिक वडेरा (Hardik Vadera) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उनके प्रतिष्ठान में 8 लाख की संपत्ति की लूट अपराधियों ने की है।
उन्होंने पुलिस को लिख कर दिया है कि होटल शिवम (Hotel Shivam) इन के परिसर में उनके जेवर दुकान में चार अपराधियों ने लूटपाट की।
दो लोग मास्क लगाकर अंदर घुसे
इनमें से दो लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था और दो लोग मास्क लगाकर अंदर घुसे थे। उन लोगों ने दुकान के स्टाफ आकाश सिंह को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की। साथ ही Gun Point पर अशोक सिंह (Ashok singh) को काबू में कर जेवरात लूटने में सफल रहे।
हार्दिक बडेरा (Hardik Badera) ने पुलिस को यह भी बताया है कि अपराधी आठ लाख के जेवर के साथ-साथ एक Tablet भी लूट ले गए हैं। उनका स्टाफ अपराधियों को देखकर उनकी शिनाख्त भी कर सकता है।